Ads 720 x 90

header ads

दो दिवसीय तकनीकी उत्सव

सागर इन्स्टीट्यूट आॅफ रिसर्च एण्ड टेक्नोलाॅजी एवं साईंस में 5-6 अक्टूबर को ई.सी और ई.एक्स. विभागों द्वारा दो दिवसीय तकनीकी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, कल दिनांक 05 अक्टूबर को कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्थान के सचिव डाॅ. प्रशांत जैन कार्यकारी निर्देशक प्रो. पी.एस. राजपूत, डायरेक्टर एन.के. अग्रवाल, अकेडेमिक काॅर्डिनेटर एम. कुमार उपस्थित हुए।

संस्थान के ई.सी. व ई.एक्स. विभागों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा कुछ गीत सुनाए गये तकनीकी उत्सव 2012 के अन्तर्गत कुछ कार्यक्रम जैसे पेपर प्रजेंटेशन, सर्किट मेनियां, रोबोटिक, बेस्ट आॅफ बेस्ट एक्सटमपोर/टेकजेम, क्विज माॅडल जैसे कार्यक्रम किये जायेंगे। 

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव डाॅ. प्रशांत जैन ने रोबोटिक्स कार माॅडल जो कि स्टूडेंट द्वारा बनाया गया था उसको चला कर की, सभी गणमान्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को शुभ-कामनायें दीं और भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने के लिये उत्साहित किया। 

Post a Comment

0 Comments