Ads 720 x 90

header ads

SIRT में अनुभवानन्द बाबा का आध्यात्मिक ज्ञान

सागर इंस्टिट्यूट आॅफ रिसर्च एण्ड टेक्नोलाॅजी में परमपुज्य श्री अनुभवानन्द महाराज का आगमन हुआ, जिन्होंने संस्थान के छात्र-छात्राओं एवम् शिक्षकगणों को आध्यात्मिक गुण और जीवन के महत्वों को समझाया, कार्यक्रम की शुरुआत बाबा जी ने गुरू वन्दना से की, इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन इंजी. संजीव अग्रवाल ने पुष्पहारों से उनका स्वागत किया। बाबा जी के द्वारा हमेशा सकारात्मक विचारों को अपनाने के महत्व को समझाया तथा किसी भी आडम्बर से दूर रहने के बारे में समझाया। बाबा जी के द्वारा मनुष्य जीवन के दैनिक दिनचर्या की शुरुआत कैसे की जाय उसके कई उदाहरणों को प्रस्तुत किया। बाबा जी ने मनुष्य को अपनी शक्ति का इस्तेमाल सही तरीके से करने के कई गुण सिखाय, बाबा जी के द्वारा मस्तिष्क के विकारों को किस तरह से दूर किया जाय उन सभी महत्वों को समझाया। कार्यक्रम के अन्त में बाबा जी के द्वारा गुरू और शिष्य के महत्व को समझाने वाली एक पुस्तिका का विमोचन किया गया और सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन इंजी. संजीव अग्रवाल, एक्ज्यूकेटिव डायरेक्टर डाॅ. प्रशांत जैन, ग्रुप ओ.एस.डी. प्रो. पी.एस. राजपूत, डायरेक्टर डाॅ. राजीव श्रीवास्तव ग्रुप एडवाईजर डाॅ. एम.कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के चेयरमैन इंजी. संजीव अग्रवाल ने शाॅल एवं श्रीफल प्रदान कर बाबा जी से आर्शिवाद प्राप्त किया। 


Post a Comment

0 Comments