Ads 720 x 90

header ads

SIRT में सायबरटेक के पूल केंपस में 10 छात्रों का चयन

गत दिवस एसआईआरटी में आयोजित सायबरटेक सिस्टम्स एण्ड साॅफ्टवेयर लिमिटेड के पूल कैम्पस में एसआईआरटी, एसआईआरटी-साईंस एवं एसआईआरटी-एक्सिलेंस के कुल 10 विद्यार्थियों का चयन हुआ। उपरोक्त पूल कैंपस ड्राइव में मप्र के विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया।

यह पूल कैंपस की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रथम चरण में पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन, द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा एवं तृतीय चरण में विषय तकनीकि जानकारी के साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार सम्मीलित था। इसमें एसआईआरटी के कम्प्युटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग से अनुराग शुक्ला, प्रभाकर वर्मा, वर्षा शेरवानी एवं हिमांषी चोपङा, इन्फोरमेषन टेक्नोलाॅजी विभाग से आभूषण साहू, एसआईआरटी-साईंस के कम्प्युटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग से जसमीत कौर, कुमार सौरव एवं निधी एम. राॅव, एसआईआरटी-एक्सिलेंस के कम्प्युटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग से आर्ची जैन एवं श्वेता सिंह का चयन हुआ।

चयनित छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों एवं संस्था की प्रशंसा करते हुए इस बात से अवगत कराया कि उन्हें एप्टिट्युड, रीज़निंग और पर्सनाॅलेटी डेवलपमेंट की जो कक्षाऐं नियमित रुप से संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई, उसका इस चयन में महत्वपूर्ण योगदान है। इसी के साथ हमें तकनीकि विषयों का जो ज्ञान षिक्षकों द्वारा दिया गया वह अविस्मरणीय है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन इंजी. संजीव अग्रवाल एवं एक्जिक्युटिव डायरेक्टर डाॅ. प्रशांत जैन ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments