Ads 720 x 90

header ads

प्रबन्ध शिक्षा में TQM पर दो दिवसीय सेमीनार सम्पन्न

सागर संस्थानों के समूह के ‘‘सागर इन्स्टीट्यूट आॅफ रिसर्च एण्ड टेक्नोलाॅजी‘‘ द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला आज सम्पन्न हुई। एक दिन पूर्व सेमीनार का उद्घाटन मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डाॅ. प्रमोद के. वर्मा के मुख्य आतिथ्य मेें हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सागर समूह के चेयरमैन इन्जी. संजीव अग्रवाल ने की। इस अवसर पर दिल्ली विश्व विद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.पी. सिंह प्रमुख कला एवं विशेष अतिथि के रूप मंें मौजूद थे। सेमीनार का समापन समारोह ए.के.एस. विश्व विद्यालय के प्रो. वाईसचाँसलर कमांडेंट डाॅ. भूषण दीवान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सेमीनार में जिन प्रमुख विद्वानों ने भाषण दिये वे हैं - डाॅ. वी.पी. सिंह, डाॅ. आर.एस. तिवारी, डाॅ. निशित दुबे, डाॅ. पी.के. विशेष, डाॅ. विवेक शर्मा, डाॅ. एस.के. खटिक व अन्य। सेमीनार के चार तकनीकी सत्र में 30 शोधकर्ताओं ने अपने शोधपत्र पढ़े। सभी ने प्रबन्ध शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। 

सेमिनार के संयोजक प्रो. वी.पी. सिंह, निदेशक डाॅ. एस.सी. भगेरिया तथा समन्वयक डाॅ. कंचन भाटिया थे। सभी सत्रों में समूह के वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ. एम. कुमार, डाॅ. श्रीहरि अग्रवाल, डाॅ. वी.पी. सक्सेना, डाॅ. एन.के. अग्रवाल, डाॅ. राजीव श्रीवास्तव, डाॅ. रिषी शर्मा, डाॅ. कोन्डालकर, प्रो. पी.एस. राजपूत व अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments