Ads 720 x 90

header ads

SIRT के छात्रों का पूर्णम इन्फोविजन पूल कैम्पस में चयन

सागर इन्स्टीट्यूट आॅफ रिसर्च एण्ड टेक्नोलाॅजी-एक्सिलेंस भोपाल में आयोजित पूर्णम इन्फोविजन प्रालि के पूल कैम्पस के दौरान एसआईआरटी के 4 छात्रों का चयन हुआ। यह चयन प्रक्रिया चार चरणों में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रथम चरण में पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन, द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा, तृतीय चरण में सामूहिक चर्चा एवं चौथे चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार हुआ।

जिसमें एसआईआरटी के कम्प्यूटर साईंस एवं इंजीनियरिंग विभाग से पूर्वी दूबे, प्रांजली जायसवाल एवं शुभम नेमा तथा इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग से शुभम कुमारी का चयन हुआ।

उपरोक्त पूल केम्पस सेलेक्शन प्रक्रिया में सागर ग्रुप के एसआईआरटी, एसआईआरटी-साईंस, एसआईआरटी-एक्सिलेंस संस्थानों के अलावा मध्य प्रदेष के कुछ चुनिंदा संस्थानों के छात्र भी सम्मिलित हुए।

इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन इंजी. संजीव अग्रवाल एवं एक्जिक्युटिव डायरेक्टर डाॅ. प्रषांत जैन ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा छात्र-छात्राओं को भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

0 Comments