Ads 720 x 90

header ads

SITR-फाॅर्मेसी के छात्रों सहित 11 छात्रों का लेबकॉर्प इंडिया प्रालि में चयन

सागर समूह के एसआईआरटी-फाॅर्मेसी संस्थान में विगत दिवस लेबकॉर्प इंडिया प्रालि द्वारा ओपन कैंपस आयोजित किया गया। इस अवसर पर लेबकॉर्प इंडिया प्रालि के रीजनल सेल्स मैनेजर श्री शैलेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित थे एवं चयन की प्रक्रिया अपनाई। 

कैम्पस इंटरव्यू की जानकारी देते हुए संस्थान के डायरेक्टर डाॅ. जितेन्द्र बनवीर ने बताया कि इस ओपन कैंपस में भोपाल के विभिन्न संस्थाओं के 80 विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया तीन भागों में सम्पन्न हुई जिसमें कि प्रथम चरण में लिखित परीक्षा द्वितीय चरण में टेक्निकल इंटरव्यू एवं तृतीय चरण में पर्सनल इंटरव्यू लिये गये। 

इस प्रथम चरण में 11 छात्रों का चयन किया गया जिनको द्वितीय चरण के लिये कंपनी के एचआर विभाग में भेजा जायेगा। इन छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन इंजी. संजीव अग्रवाल एवं एक्जिक्युटिव डायरेक्टर डाॅ. प्रषांत जैन ने हर्ष जताया एवं शुभकामनायें दीं।

SRIT Campus news

Post a Comment

0 Comments